बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी तथा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने तथा विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श किया। मोदी लंदन में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों एवं राष्ट्राध्यक्षों की बैठक (चोगम) में भाग लेने के बाद आज ही यहां पहुंचे। इसके तुरंत बाद वह जर्मन चांसलर से मुलाकात करने उनके निवास पर गए, जहां सुश्री मर्केल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और गति देने पर चर्चा की। बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया कि चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक अद्भुत रही। हमने भारत-जर्मन सहयोग से जुड़े कई पहलुओं के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। सुश्री मर्केल के चौथी बार चांसलर चुने जाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक थी। प्रधानमंत्री आज ही यहां से स्वदेश रवाना हो जाएंगे। वह 16 अप्रैल को स्वीडन की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने भारत एवं नौडिक देशों के पहले सम्मेलन में भाग लिया। स्वीडन से वह लंदन पहुंचे थे और वहां चोगम की बैठक में भाग लेने के अलावा उन्होंने राष्ट्रमंडल के कई सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों एवं राष्ट्राध्यक्षों से अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक की थी।
Related posts
-
“आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे” की फतेहपुर उत्तर प्रदेश शाखा का शुभारंभ।
-चन्द्रकान्त पाराशर, दिल्ली एनसीआर फतेहपुर/दिल्ली 2-12-24: वर्तमान में अतिआधुनिकता की बदौलत एकांगी होते परिवारों/संयुक्त परिवारों की... -
थैलेसीमिया दिवस पर विशेष: हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के सही काम ना करने से होती है थैलीसीमिया की बीमारी
डॉ अनुरूद्ध वर्मा हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है इसका दिवस... -
उर्दू शायरी में ‘चेहरा’ : 1
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव, सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप कितना ज़रूरी होता है हर एक के लिये एक...