अमृता प्रीतम की बायॉपिक में नजर आएंगे आलिया-अभिषेक

भंसाली करेंगे डायरेक्शन!
लंबे वक्त से अमृता प्रीतम की बायॉपिक बनने को लेकर चर्चा हो रही है लेकिन यह हमेशा किसी न किसी वजह से टल जाती है। हालांकि, अब खबरों की मानें और सारी चीजें ठीक बैठती हैं तो दर्शक जल्द ही पहली बार अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म कवि साहिर लुधियानवी और उनकी साथी अमृता प्रीतम के जीवन पर आधारित होगी। कहा जा रहा है कि भंसाली ने पहले ही अभिषेक को अपनी फिल्म के लिए चुन लिया है और लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर उन्हें आलिया सबसे परफेक्ट चेहरा लग रही हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो भंसाली की ऐसी राय है कि अमृता प्रीतम का रोल निभाने के लिए आलिया सबसे ठीक चॉइस हैं क्योंकि उनके अंदर एक खास तरह की शिष्टता और आत्मविश्वास है।
फिलहाल, जहां आलिया अपनी आने वाली फिल्म राजी को लेकर उत्साहित हैं तो वहीं अभिषेक ने मनमर्जियां की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वह तापसी पन्नू और विकी कौशल के साथ नजर आएंगे।

Related posts

Leave a Comment