दुबई। बहरीन की एक अदालत ने 24 शिया मुस्लिमों को जेल की सजा सुनाने के साथ-साथ उनसे उनकी नागरिकता भी छीन ली। अदालत से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इन 24 नागरिकों को आतंकी संगठन बनाने का दोषी पाया गया। इसके अलावा इन पर हथियारों और गोला-बारूद की ट्रेनिंग के लिए इराक और ईरान जाने और पुलिस अधिकारियों की हत्या की कोशिश का भी आरोप लगा।बुधवार को हाई क्रिमिनल कोर्ट ने इन 24 आरोपियों में से 10 को उम्रकैद की सजा सुनाई, जबकि 10 दोषियों को 10 साल के लिए जेल की सजा सुनाई। वहीं अन्य दोषियों को 3 से 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई। बता दें कि शिया मुस्लिम बहुल बहरीन में सुन्नी व्यवस्था है। इसकी वजह से न सिर्फ यहां सालों से अशांति फैली हुई है, बल्कि सरकार विरोधी प्रदर्शन भी होते रहते हैं। इसके चलते 100 से भी ज्यादा लोगों से वहां की नागरिकता छीन ली गई है, जबकि दर्जनों प्रदर्शनकारियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।
बहरीन में आतंकी ग्रुप बनाने के दोषी 24 शिया मुस्लिमों को जेल की सजा
