“तुम बस साथ रहना”

आलोक सिंह, न्यूज़ एडिटर, आई.सी.एन. ग्रुप 

वक़्त यूँ मुश्किल है पर गुज़र जायेगा
तुम बस साथ रहना

साथ ये अब सात जन्मों तक जायेगा
तुम बस साथ रहना

मुश्किल सफर भी आसान हो जाएगा
तुम बस साथ रहना

साथ साथ देखा, सच हर ख्वाब हो जायेगा
तुम बस साथ रहना

तेज़ धूप में झींना साया भी सुकून दे जायेगा
तुम बस साथ रहना

तिनका, तिनका जोड़कर आशियाँ बन जायेगा
तुम बस साथ रहना

तेरी आँखों की चमक से घर रौशन हो जाएगा
तुम बस साथ रहना

अपनी मोहब्बत से कोना कोना चहक जाएगा
तुम बस साथ रहना

निवालों में स्वाद शाही पकवानों का आ जायेगा
तुम बस साथ रहना

साथ बीता हर एक लम्हा यादगार बन जायेगा

तुम बस साथ रहना

अहसास भर से बेनूर माहौल रूहानी हो जायेगा

तुम बस साथ रहना

सबकुछ जो आस पास है सूफियाना हो जायेगा

तुम बस साथ रहना…

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment