रोहतक में 10 साल की लड़की की रेप के बाद हत्या

नई दिल्ली। देश में इन दिनों मासूम बच्चियों और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के एक के बाद एक कई मामले सामने आ रहे हैं। उन्नाव, कठुआ, सूरत और अब हरियाणा के रोहतक से ऐसी कृत्रम घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार करते हुए लोगों को झकझोर कर रख दिया है।हरियाणा के रोहतक और पलवल में कथित रेप की वारदात सामने आई है। जहां रोहतक टिटोली गांव की नहर में एक बैग में लगभग 8 से 10 साल की बच्ची का शव मिला है। नाबालिग से रेप की आशंका जताई जा रही है। वहीं पलवल में घर में घुसकर 22 साल की लड़की से गैंगरेप किया गया।  देश में लगातार बच्चियों के साथ दुष्कर्म की मामेल सामने आ रहे हैं। उन्नाव, कठुआ, सूरत के बाद अब हरियाणा के रोहतक और पलवल में कथित रेप की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि रोहतक टिटोली गांव की नहर में एक बैग में लगभग 8 से 10 साल की बच्ची का शव मिला है। बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। शव के हालत काफी खराब है। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है।  बच्ची के साथ किसी प्रकार की हैवानियत हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। लेकिन रेप की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment