मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के उनके समकक्ष रेसेप तईप एर्दोगान ने सीरियाई घटनाक्रमों को लेकर फोन पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने रासायनिक हथियार निषेध संगठन के लिए काम करने के लिए आवश्यक स्थितियां सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावना 2254 के तहत सीरिया में राजनीतिक निपटान प्रक्रिया के पक्ष में बात रखी। गौरतलब है कि शनिवार को सीरिया के डौमा में विद्रोहियों ने सीरियाई सेना द्वारा क्लोरिन गैस इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी।
पुतिन, एर्दोगान ने सीरियाई स्थिति पर चिंता जताई
