आंबेडकर की प्रतिमा पर बीजेपी नेताओं को माला चढ़ाने से मेवाणी समर्थकों ने रोका, हंगामा

अहमदाबाद। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती पर गुजरात के अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक जिग्नेश मेवाणी के समर्थक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भिड़ गए। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। बता दें कि मेवाणी ने पहले ही चेताया था कि बीजेपी नेताओं को बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माला चढ़ाने नहीं दी जाएंगी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी सांसद किरीट सोलंकी और अन्य पार्टी नेता अहमदाबाद में बाबा साहेब की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाने के लिए जैसे ही वे आगे बढ़े, मेवाणी के समर्थक उन्हें रोकने लगे। उनका कहना था कि वे बीजेपी नेताओं को बाबा साहेब की प्रतिमा पर माला नहीं चढ़ाने देंगे।इस दौरान दोनों समूहों में झड़प होने लगी। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ओर से नारेबाजी भी की गई। गौरतलब है कि काफी समय से बीजेपी के खिलाफ दलित संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। जिग्नेश मेवाणी ऐसे ही दलित आंदोलन से उभरकर गुजरात विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे थे और वडगाम से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

Related posts

Leave a Comment