गालिब में मेरी भूमिका किसी वास्तविक पात्र की कॉपी नहीं: विशाल दुबे

जी सीने स्टार की खोज के रनअप रहे विशाल दुबे चापेकर ब्रदर्स , मैं खुदी राम बोस हूँ में अहम भूमिका करने के बाद गालिब में अलग तरह की भूमिका में हैं कश्मीर में शूटिंग के लिए रवाना होने से पहले उनसे बातचीत का अवसर मिला-
. गालिब में आप आतंकवादी की भूमिका में हैं यह किरदार रियल लाइफ के किसी से मिलता जुलता हैं?
. मेरे कैरेक्टर में रियल लाइफ जैसा कुछ नहीं हैं लेख़क धीरज मिश्र और निर्देशक मनोज गिरी ने अरमान ग़नी की जो परिभाषा गढ़ी होगी पर्दे पर उसी को दिखाने की कोशिश रहेगी।

.फ़िल्म आतंकवाद से जूझते हुए दो युवावों की कहानी है इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?
. कश्मीर आंतकवाद से ग्रस्त हैं मैं खुद क्षतिसगढ़ से हूँ जो नक्सवाल से ग्रस्त है, इतना कह सकता हूँ कि कहानी में आंतकवाद का प्रयोग साकेंतीक रूप से है पूरी कहानी उसके बाद उपजे समस्या पर हैं।
. इन दिनों आप जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं ?
. आजकल गठीला बदन हिंदी सिनेमा के कलाकारों की नई पहचान हैं मैं भी उसी रेस का हिस्सा हूँ।

 

.कश्मीर में शूटिंग को लेकर आप नर्वस हैं?
. कश्मीर भी भारत का हिस्सा है वहाँ भी हमारे अपने लोग हैं नर्वस होने का तो सवाल ही नही हैं।
. आपके पिता आपको पुलिस अफसर बनते देखना चाहते थे?
.मेरे पिता जी डीएसपी थी बीमारी से उनकी आकस्मिक मौत हो गयी थी अंतिम समय तक उनकी यही इक्क्षा थी मैं जो भी करू लगन से करू ,मैं बचपन से ही अभिनेता बनना चाहता था।

Related posts

Leave a Comment