अमृतसर : क्रीती खरबंदा इस साल प्रदर्शित होने वाली फिल्मों का एक दिलचस्प लाइन अप है, जिसमें पारिवारिक मनोरंजक फिल्म , यमला पगला दीवाना:फिर से जो की देओल’स के साथ है तथा दुलकर सलाम के साथ एक फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएँगी।
हाल ही में सफल फ्रेंचाइजी की यमला पगला दीवाना- फ़िर से तीसरे भाग की शूटिंग करते समय, अमृतसर में, सुंदर अभिनेत्री ने अपनी फिल्म के सह-कलाकार बॉबी देओल के साथ लोकप्रिय स्वर्ण मंदिर का दौरा किया ।
यह गुरुद्वारा में एक यादगार और दैवीय अनुभव था जहां कृति ने लोगों को भोजन और प्रसाद की सेवा से लंगर में सेवा की । क्रीती को पवित्र स्थान पर जाने से धन्य महसूस हुआ इससे उनका मन कृतज्ञता, शांति और सकारात्मकता से भरा ।
क्रीती कहती है ” यह साल आनंदित रहा है। पिछली बार जब मैं स्वर्ण मंदिर गयी थी , मेरा वर्क शेड्यूल बहुत व्यस्त था और में लंगर सेवा के लिए समय निकाला नहीं सकी। मेने सोच लिया था की जब दूसरी बार मंदिर आउंगी तो लंगर सेवा के लिए समय जरूर निकालूंगी। मैं सभी अवसरों और प्यार के लिए आभारी हूँ , मुझे उम्मीद है कि भगवान के लिए मेरा धन्यवाद व्यक्त करने के ओर भी मौके मिलेंगे।