फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग की डेटा लीक मामले में अमेरिकी कांग्रेस के सामने होगी पेशी, मांगी माफी

वॉशिंगटन। डेटा लीक मामले में एक बार फिर फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग को माफी मांगनी है और इस बार अमेरिकी सेनेट के सामने। कांग्रेस के सामने जकरबर्ग की दो दिन (मंगलवार और बुधवार) को पेशी होगी, जिसके लिए उन्होंने अपना माफीनामा पहले ही तैयार कर लिया है। पेशी के दौरान जकरबर्ग सांसदों के सामने अपनी कंपनी पर से उठे भरोसे को बहाल करने की कोशिश करते दिखेंगे।33 वर्षीय जकरबर्ग मंगलवार को सेनेट कॉमर्स ऐंड जूडिशरी कमिटियों के सामने और बुधवार को हाउस एनर्जी ऐंड कॉमर्स कमिटी के सामने पेश होंगे। यहां वह बताएंगे कि कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा करोड़ों फेसबुक यूजर्स के डेटा चोरी करने के बाद फेसबुक ने कैसे यूजर डेटा को सुरक्षित रखने की तैयारी की है। एनर्जी ऐंड कॉमर्स कमिटी ने सोमवार को जकरबर्ग के कांग्रेस में दिए जाने वाले बयान को जारी किया। इस बयान में जकरबर्ग ने कहा है कि कैंब्रिज एनालिटिका मामले में जो हुआ, वैसा दोबारा होने से रोकना कंपनी की जिम्मेदारी है। उन्होंने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि फेसबुक को सुरक्षा के लिए इससे ज्यादा उपाय करने चाहिए थे। जकरबर्ग ने कहा, यह मेरी गलती थी और मैं माफी चाहता हूं। मैंने फेसबुक शुरू किया, मैंने इसे चलाया और यहां जो भी होता है उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment