ओडिशा में बिना इंजन प्लैटफॉर्म से धड़धड़ाती निकल गई ट्रेन, 10 किमी तक दौड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय रेलवे की एक बड़ी लापरवाही फिर सामने आई है।ओडिशा के टिटलागढ़ रेलवे स्टेशन पर सवारियों से भरी अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस बिना इंजन के ही पटरी पर दौड़ पड़ी। केसिंगा स्टेशन से बिना इंजन की तेज रफ्तार यह ट्रेन निकली तो प्लैटफॉर्म पर मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। ट्रेन में बैठे यात्री चिल्ला रहे थे और ट्रेन बिना इंजन सरपट पटरियों पर दौड़ रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 10 किलोमीटर तक यह ट्रेन बिना इंजन के दौड़ी। गनीमत यह रही कि इस दौरान इस ट्रैक पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित बच गए। उधर, रेलवे ने इसे गंभीरता से लेते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, शनिवार देर रात जब अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस में इंजन को एकतरफ से हटाकर ट्रेन के दूसरे सिरे पर जोडऩे की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान कर्मचारियों से चूक हो गई और वे डिब्बों के ब्रेक लगाना भूल गए। ऐसे में यह ट्रेन बिना इंजन ही धड़धड़ाती हुई स्टेशन से निकल ली।
ढलान पाकर ट्रेन केसिंगा स्टेशन की तरफ दौड़ पड़ी। केसिंगा स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने जब बिना इंजन ट्रेन को देखा तो वे भी चिल्लाने लगे। हालांकि बाद में कुछ दूरी पर ऊंचाई होने के कारण ट्रेन की रफ्तार खुद थम गई और वह रुक गई। इसके बाद यात्रियों की जान में जान आई। इस मामले का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उधर, मामले में प्रतिक्रिया देते हुए संबलपुर डीआरएम ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंजन शंटिंग प्रक्रिया का पालन नहीं करने के आरोप में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment