मॉस्को। रूसी विदेश मंत्रालय ने रूस के खिलाफ अमेरिका द्वारा नए प्रतिबंध लगाए जाने पर कहा कि देश (रूस) नए अमेरिकी प्रतिबंधों और भविष्य में किसी भी प्रतिकूल कार्रवाई को नजरअंदाज न करते हुए इसका जवाब कड़ाई से देगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि प्रशासनिक कदम उठाकर प्रतिस्पर्धियों को हटाने सहित अंतहीन प्रतिबंधों के साथ अमेरिका वास्तव में बाजार अर्थव्यवस्था और मुक्त, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के खिलाफ हो गया है। बयान में कहा गया, अमेरिका हर तरह से बस अपना वैश्विक आधिपत्य सुनिश्चित करना चाहता है।बयान में कहा गया कि कोई भी दबाव रूस को उसके चुने गए मार्ग से हटा नहीं सकता। अमेरिका के ऐसे कदम केवल अपने लक्ष्यों को हासिल करने में अमेरिका की अयोग्यता को दर्शाते हैं। मंत्रालय ने कहा, हम वॉशिंगटन को अपना यह भ्रम दूर करने की सलाह देना चाहेंगे कि प्रतिबंधों की भाषा से हमें डराया जा सकता है। अमेरिकी वित्त विभाग ने सात बिजनेस लीडर और 17 वरिष्ठ अधिकारियों सहित 38 रूसी व्यक्तियों और कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...