अब हे राम का हिंदी में रीमेक बनाएंगे: शाहरुख खान

सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म हे राम साल 2000 में रिलीज के दौरान काफी चर्चा में रही थी। इसने दर्शकों का दिल जीता था और यह हासन की सफल फिल्मों की लिस्ट में एक बेस्ट फिल्म है।
असल में तमिल भाषा में बनी यह फिल्म हिंदी में भी डब की गई थी। अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख जो ऑरिजनल प्रॉजेक्ट का भी हिस्सा थे, ने तय किया है कि वह इस फिल्म का हिंदी में रीमेक बनाएंगे। कमल ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कैसे फिल्म के खत्म होने पर शाहरुख को सिर्फ एक कलाई वाली घड़ी मिल पाई थी क्योंकि उनके पास शाहरुख को देने के लिए और कुछ नहीं था। कमल के मुताबिक, उन्हें इस बात की खुशी है कि शाहरुख ने को-प्रोडूसर भरत शाह से राइट्स हासिल किए हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनके पास फिल्म से जुड़ी कुछ यादें होंगी चूंकि उन्होंने इसके लिए अपनी दोस्ती और सर्विस दी है। बता दें, यह ऐतिहासिक पॉलिटिकल ड्रामा भारत के विभाजन और नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या पर आधारित था।

Related posts

Leave a Comment