काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान व अन्य कलाकार जोधपुर कोर्ट पहुंचे, फैसला कुछ देर बाद

जोधपुर। 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के दौरान काला हिरण शिकार मामले में आरोपी सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे पर फैसला आज कुछ देर में आ सकता है। अगर सलमान खान दोषी साबित होते हैं तो उन्हें एक से छह साल तक की सजा हो सकती है। बता दें कि इस मामले में सलमान पर चार केस दर्ज किए गए थे। इनमें से दो में बरी हो चुके हैं। 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज इस पर फैसला हो जाएगा कि सलमान को सजा होगी या वह बरी हो जाएंगे? सैफ अली और सोनाली बेंद्रे के वकील ने कहा, यदि वे दोषी साबित हुए तो उन सभी को बराबर सजा मिलेगी।सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं।जोधपुर कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है गौरतलब है कि फैसला सुनाए जाने के समय सभी आरोपी कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम अदालत में मौजूद होंगे।स्‍थानीय आरोपी दुष्‍यंत सिंह जोधपुर कोर्ट पहुंचा. शिकार के दौरान दुष्‍यंत उस जिप्‍सी में मौजूद था जिसे सलमान शिकार के लिए लेकर गया था।सलमान खान की दोनों बहन अलविरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा उनके साथ जोधपुर में हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts