अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर तैनात होंगे नेशनल गार्ड

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के साथ सटी देश की सीमा पर नेशनल गार्ड की तैनाती की उद्घोषणा पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, होमलैंड सुरक्षा सचिव कर्स्टजेन नील्सन ने बुधवार (4 अप्रैल) को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि प्रशासन को उम्मीद है कि नेशनल गार्ड की तैनाती प्रक्रिया तत्काल शुरू हो जाएगी।उन्होंने कहा, इस प्रशासन द्वारा उठाए गए अनेक कदमों के बावजूद..हम अपनी सीमा में अस्वीकार्य मात्रा में अवैध मादक पदार्थो, दूसरे देशों के आपराधिक संगठनों से खतरानक गतिविधियां और अवैध शरणार्थियों का प्रवाह देख रहे हैं। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ने रक्षा विभाग और होमलैंड सुरक्षा विभाग को सीमा की निगरानी के लिए हमारी दक्षिण पश्चिमी सीमा पर हमारे नेशनल गार्ड की तैनाती के निर्देश दे दिए हैं। क्रेस्टेन ने कहा, ”यह केवल अमेरिकी समुदाय और बच्चों के लिए नहीं बल्कि कानून के उन सभी नियमों के लिए भी खतरा है, जिसके तहत हमारे देश की स्थापना की गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment