वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के साथ सटी देश की सीमा पर नेशनल गार्ड की तैनाती की उद्घोषणा पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, होमलैंड सुरक्षा सचिव कर्स्टजेन नील्सन ने बुधवार (4 अप्रैल) को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि प्रशासन को उम्मीद है कि नेशनल गार्ड की तैनाती प्रक्रिया तत्काल शुरू हो जाएगी।उन्होंने कहा, इस प्रशासन द्वारा उठाए गए अनेक कदमों के बावजूद..हम अपनी सीमा में अस्वीकार्य मात्रा में अवैध मादक पदार्थो, दूसरे देशों के आपराधिक संगठनों से खतरानक गतिविधियां और अवैध शरणार्थियों का प्रवाह देख रहे हैं। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ने रक्षा विभाग और होमलैंड सुरक्षा विभाग को सीमा की निगरानी के लिए हमारी दक्षिण पश्चिमी सीमा पर हमारे नेशनल गार्ड की तैनाती के निर्देश दे दिए हैं। क्रेस्टेन ने कहा, ”यह केवल अमेरिकी समुदाय और बच्चों के लिए नहीं बल्कि कानून के उन सभी नियमों के लिए भी खतरा है, जिसके तहत हमारे देश की स्थापना की गई है।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...