नहीं दिखेंगे ब्रिटिश रेफरी फीफा विश्व कप-2018 में

लंदन। रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप में खेले जाने वाले मैचों से ब्रिटिश रेफरी नदारद रहेंगे। 1938 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि विश्व कप टूर्नमेंट में ब्रिटिश रेफरी नजर नहीं आएंगे। फीफा ने इस टूर्नमेंट के लिए 36 अधिकारियों का चयन किया है, लेकिन इसमें इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉर्थन आयरलैंड से एक भी अधिकारी शामिल नहीं है।इसके अलावा, विश्व कप में पहली बार विडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) का इस्तेमाल किया जाएगा। फीफा ने 63 सहायक रेफरियों का चयन किया है, लेकिन इसमें एक भी रेफरी ब्रिटेन का नहीं है। उल्लेखनीय है कि 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में फीफा विश्व कप का आयोजन होगा। इसमें देश के 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में टूर्नमेंट के मैच खेले जाएंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts