राहुल ने सरकार को घेरा, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है

राहुल
नईदिल्ली : सीबीएसई पेपर लीक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी लीक, इलेक्शन लीक और पेपर लीक मामले के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने ट्वीट किया- कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी एग्जाम लीक, सीबीएसई एग्जाम पेपर्स लीक. आगे वो लिखते हैं, हर चीज़ में लीक है चौकीदार वीक है.
इसके पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के नमो ऐप से डेटा अमेरिकी कंपनी को दिए जाने को लेकर ट्वीट किया था और लिखा था कि मोदी का नमो ऐप चुपचाप तरीके से आपका और आपके परिवार व मित्रों का डेटा चोरी करता है. यहां तक कि वो आपकी जीपीएस लोकेशन को भी ट्रैक करता है.
उन्होंने ये भी ट्वीट किया था कि प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत डेटाबेस बनाने के लिए लोगों का डेटा यूज़ कर रहे हैं. अगर उन्हें लोगों से जुडऩा ही है तो वो ऑफीशियल पीएमओ ऐप का प्रयोग करें.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts