258 लाख से होगा बुन्देलखंड के 04 जिलों की गौशालाओं का सुदृढ़ीकरण

लखनऊ। बुन्देलखंड के चार जनपदों चित्रकूट, ललितपुर, झांसी तथा हमीरपुर की पंजीकृत गौशालाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 258 लाख रुपए की राशि भी मंजूर कर दी है। साथ ही पशुधनविभाग द्वारा इन चारों जनपदों में गोशालाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अलग-अलग आदेश जारी कर दिए गए हैं।विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार ने छुट्टा गोवंश की समस्या को देखते हुए प्रदेश की पंजीकृत गोशालाओं में वर्तमान में रखे गए पशुओं के अतिरिक्त अन्य छुट्टा पशुओं को भी रखे जाने के लिए 258.00 लाख रुपये मंजूर किए है। इस धनराशि में से जनपद चित्रकूट के श्री स्वामी शोभन सरकार गोसेवा सदन, एंचवारा, जनपद ललितपुर की दयोदय पशु संरक्षण केन्द्र गोशाला, झांसी की जय श्री कृष्ण गोशाला समिति ग्राम दिगारा तथा हमीरपुर की ओम गोसेवा समिति की गौशाला के सुदृढ़ीकरण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रत्येक गोशाला को प्रथम किश्त के रुप में 64.50 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts