मार्च में ही पहाड़ों का पारा चढ़ा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में गर्मी की दस्तक होने के बाद मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि शिमला जैसे ठंडे इलाके भी तपने लगे हैं। यहां भी पारा 25 डिग्री के पास पहुंचने लगा है. मार्च में ही गर्मी होने से लोग हैरान हैं।मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के मैदानी और मध्य हिमाचल में लू चलने की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में लू की चेतावनी दी है।वहीं, हिमाचल प्रदेश में बुधवार को पंजाब से सटे ऊना का पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, पहाड़ों की रानी शिमला में भी अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री रिकार्ड किया गया।
अप्रैल के पहले हफ्ते तक मौसम में बदलाव नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, दो अप्रैल तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा. बारिश का अनुमान नहीं है। प्रदेश में और गर्मी बढऩे के आसार हैं।मंगलवार को शिमला समेत तमाम इलाकों में धूप खिली रही।प्रचंड धूप के चलते दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।शिमला में मंगलवार को इस सीजन में सबसे अधिक तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया।
ये रहा प्रदेश का तापमान
कांगड़ा में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री, हमीरपुर में 33.2, सुंदरनगर में 31.5, भुंतर 31.2, चंबा 30.6, मंडी 28.8, धर्मशाला 27.5, किन्नौर के कल्पा में 20.1, बिलासपुर में 32.6, और चंबा के डलहौजी में 17.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
हिमाचल में साठ फीसदी कम बारिश
प्रदेश के मौसम में इस सीजन में काफी बदलाव आया है। अब तक हिमाचल में सामान्य से करीब 60 प्रतिशत बारिश कम हुई है। जहां विंटर सीजन में करीब 82.8 मिमी बारिश हानी चाहिए थी। वहीं अब तक करीब 32.8 मिमी बारिश ही हुई है, यानी के सामान्य से 60 प्रतिशत कम।वहीं, मार्च में 77.5 मिमी बारिश सामान्य तौर पर होनी चाहिए थी, वहीं अब तक केवल 19.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts