फिल्म सिम्बा में नजर आएंगे सोनू सूद

सोनू शूद
मुंबई : फिल्म सिम्बा के लिए खुद रोहित शेट्टी ने अभिनेता सोनू सूद को ऑन बोर्ड पर लेकर आये है, प्रतिभाशाली अभिनेता, जो की फिल्म की कास्ट रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ  जुड़ेंगे , इस पुलिस कैडर में सोनू एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
​सलमान खान अभिनीत फिल्म दबंग में छेदी सिंह के किरादर में सोनू सूद को आज भी याद किया जाता है , जिस तरह उन्होंने वे किरदार जीवित कर दिया था , अब वे अपनी इस आगमी फिल्म के तैयारी में जुट गए है।  ​
​सोनू सूद कहते है ” ​हम मेरे लुक पर काम कर रहे हैं। रोहित भाई और मैं यह सुनिश्चित कर रहे है  कि इस वर्ष सबसे ज्यादा स्क्रीन पर दिखने वाले अवतारों में से मेरे अवतार की चर्चा हो। “मैं रोहित शेट्टी एक बहुत बड़ा प्रशंसक हूं,  फिल्म निर्माता ऐसे पात्र बनाते है जो की छोटे शहरो से एक्टर बनने की लोगों को प्रेरणा देते हैं।  में इस परियोजना का हिस्सा बन कर उत्साहित हु।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts