नई दिल्ली। पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा से विदा हो रहे सदस्यों पर सदन को संबोधित किया। पीएम ने जहां प्रोफ़ेसर कुरियन जैसे सदस्यों की विदाई के फेयरवेल संबोधन में जहां उनके कामों को याद किया वहीं उनपर तंज कसने का मौका भी नहीं चूके। पीएम ने कहा कि हम में से कुछ साथी अब इस अनुभव को लेकर समाजसेवा की अपनी भूमिका को और मजबूत करेंगे। पीएम मोदी ने सदन के गतिरोध पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत लोग होंगे जिनकी आखिरी सत्र में इच्छा रही होगी कि ऐतिहासिक भाषण के साथ विदाई लें, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं मिला।आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से राज्यसभा और लोकसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ती रही है। पीएम मोदी ने राज्यसभा से विदा होने वाले सदस्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के ऊपरी सदन में कार्यकाल समाप्त होने वाल सदस्यों को विदाई दी। पीएम ने सदस्यों में कुरियन के अलावा दिलीप टर्की और सचिन का जिक्र और कहा कि उनकी कमी सदन में खलेगी।पीएम मोदी ने कहा कि कल तक लग रहा था कि जाने वाले सदस्यों को अपनी भावनाएं प्रकट करने का मौका नहीं मिल पाएगा। पीएम ने कहा कि इसके लिए चेयरमैन ने काफी मेहनत की, सबको साथ लेने का प्रयास किया। पीएम ने कहा कि इसके बावजूद ऐतिहासिक पलों में हिस्सेदारी निभाने से कुछ सदस्य चूक गए। पीएम ने ट्रिपल तलाक बिल का जिक्र करते हुए कहा कि ये सदस्य इस ऐतिहासिक निर्णय का हिस्सा नहीं बन पाए।
Related posts
-
“आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे” की फतेहपुर उत्तर प्रदेश शाखा का शुभारंभ।
-चन्द्रकान्त पाराशर, दिल्ली एनसीआर फतेहपुर/दिल्ली 2-12-24: वर्तमान में अतिआधुनिकता की बदौलत एकांगी होते परिवारों/संयुक्त परिवारों की... -
थैलेसीमिया दिवस पर विशेष: हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के सही काम ना करने से होती है थैलीसीमिया की बीमारी
डॉ अनुरूद्ध वर्मा हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है इसका दिवस... -
उर्दू शायरी में ‘चेहरा’ : 1
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव, सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप कितना ज़रूरी होता है हर एक के लिये एक...