कानपुर पहुंचा आर.एल.ई. मूवमेंट

कानपुर, 27-03-2018: Read, Learn and Earn Movement (RLE Movement) जिसका उदघाटन 25 मार्च 2018 को लखनऊ में हुआ था, आज अपने सफ़र को कानपुर तक ले आया| प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित श्री महेश सिंह चौहान ने समारोह का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न शहरों के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

यह आंदोलन भारत के लोगों के बीच पढ़ाई और सीखने की आदत को फिर से शामिल करने पर केंद्रित है। संजय कुमार अग्रवाल, संस्थापक निदेशक ने जनता द्वारा पढने की कम होती आदत पर बोलते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि इस चुनौती का सामना किया जाए| प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार सिंह ने लोगों का आह्वाहन किया कि वे आंदोलन में शामिल हो तथा पूरे भारत में फैले हुए विभिन्न प्रकार के कौशल को साझा करने और बढ़ावा देने में आगे आए|

संजय श्रीवास्तव, निदेशक ने बताया कि आम तौर पर जब हम सीखते हैं, हम कमाते नहीं हैं और जब हम कमाते हैं हम सीखने से दूर जाते हैं। आरएलई मंच दोनों के बीच पुल का काम करता है क्योंकि यह एक ही समय में कमाई और सीखने के अवसर पैदा करता है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts