नोरा फतेही अब ‘कयाकुलम कोचुन्नी’ में दिखेंगी

बाहुबली और ‘किक 2 जैसी फिल्मों के गीतों में नजर आईं कनाडाई मोरोक्कन अभिनेत्री नोरा फतेही आगामी मलयालम फिल्म ‘कयाकुलम कोचुन्नी’ में दिखाई देंगी। इसमें निविन पॉली जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।यह दूसरी मलयालम फिल्म होगी, जिसमें नोरा दिखेंगी। इससे पहले वह अभिनेता पृथ्वीराज की फिल्म ‘डबल बैरल’ में नजर आई थीं।’कयाकुलम कोचुन्नी’ रोशन एंड्रूस द्वारा निर्देशित है। यह असल जिंदगी पर आधारित है। अभिनेत्री गोवा में फिल्म के एक गीत की शूटिंग करेंगी।उन्होंने कहा, ”मैं इस गीत को कोरियोग्राफर विष्णु देव सर के साथ शूट करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। फिल्म में निविन पॉली और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकार हैं। यह मेरा पहला मलयालम डांस  है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts