साइबेरिया के शॉपिंग माल में भीषण आग; 64 की मौत

पश्चिमी साइबेरिया के औद्योगिक शहर में स्थित एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से कम से कम 64 लोगों की मौत हो गयी जबकि बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग लापता हैं.

मास्को। पश्चिमी साइबेरिया के औद्योगिक शहर में स्थित एक शॉपिंग मॉल में आग लगने से कम से कम 64 लोगों की मौत हो गयी, जबकि बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग लापता हैं।रूसी टीवी पर केमेरोवो शहर स्थित विंटर चेरी शॉपिंग सेन्टर से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। मॉल में एक शॉना एक बॉलिंग एरिया और मल्टीप्लेक्स सिनेमा हैं , जहां रविवार (25 मार्च) को बहुत भीड़ थी। रूसी जांच समिति ने तास संवाद समिति को बताया, ”केमेरोवो शॉपिंग सेन्टर में आग लगने की घटना में फिलहाल हम 64 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर सकते हैं।संवाद समिति आरआईए नोवोस्ती की खबर के अनुसार,दो सिनेमाघरों की छत गिर गयी। बचावकर्मियों का कहना है कि शॉपिंग सेंटर से करीब 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।संवाद समिति के अनुसार, रूस के आपात सेवा मंत्री व्लादिमिर पुत्श्कोव केमेरोवो गये हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment