नई दिल्ली। आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भारतीय शूटर अनीश भानवाला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया है। 15 वर्ष के भानवाला ने सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए पहले गोल्ड मैडल को जीता। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में भारत का यह तीसरा स्वर्ण पदक था। इससे पहले अन्हद जवांद और राजकनवर सिंह संधू भी भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। चीन, इटली और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से पीछे भारत 15 पदक जीत कर दूसरे स्थान पर आ गया है जिसमें से 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 कांस्य पदक शामिल हैं। चाइना ने गोल्ड मैडल जीतते हुए 1733 प्वाइंट्स के साथ नया जूनियर वर्ल्ड रिकार्ड कायम कर दिया है। हालांकि भारत के भानवाला, जवांडा और आदर्श सिंह को सिल्वर से ही काम चलाना पड़ा। एक अन्य भारतीय टीम जिसमें संधू, जप्ती सिंह जसपाल और मनदीप सिंह था, को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।आईएसएसएफ वर्ल्ड कप स्टेज 1 में अनीश सातवें स्थान पर रहे। अनीश एकमात्र निशानेबाज थे, जिसने 5-हिट श्रृंखला की शुरुआत की।
जूनियर शूटिंग विश्व कप में अनीश भानवाला ने जीता स्वर्ण पदक
