मैड माइक: धरती को चपटा साबित करने के लिए रॉकेट संग खुद को आसमान में लॉन्‍च कर लिया

कैलिफॉर्निया। अमेरिका के माइक हग्‍स ने धरती को चपटा साबित करने के लिए खुद के बनाए रॉकेट से ही खुद को आसमान में लॉन्‍च कर लिया। माइक पिछले काफी दिनों से यह साबित करने के प्रयास में थे कि धरती का आकार गोल नहीं बल्कि चपटा है।लिमोज़ीन गाड़ी ड्राइव करने वाले माइक ने मोबाइल होम को रैंप में बदला और फिर उसमें लॉन्च से जुड़े बदलाव किए ताकि वह नीचे न गिरें। माइक ने यह रॉकेट अपने गैराज में तैयार किया है। पैराशूट खोलने से पहले माइक ने 350 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी और वह 1 हजार 875 फीट की ऊंचाई तक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मोजावे रेगिस्तान में लैंड किया।माइक का मानना है कि यह धरती चपटी है और अपने इस विश्वास को पक्का करने के लिए ही माइक अंतरिक्ष में जाना चाहते हैं। इसके लिए ही उन्होंने घर में पड़े कबाड़ से रॉकेट तैयार किया है। यह उड़ान उनके इस प्रोग्राम का पहला फेज था। माइक का लक्ष्‍य अपने अंतिम चरण में लॉन्‍च के जरिए धरती से मिलों दूर जाना है, जहां से वह एक ऐसी तस्‍वीर खींच सकें जो धरती के आकार को लेकर उनकी बात को सच साबित कर सके।माइक ने पहला मानव चलित रॉकेट साल 2014 में बनाया था जो एक चौथाई मील उड़ने में कामयाब रहा था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts