चीन ने सियाचिन बॉर्डर के पास शक्सगम घाटी में 36 किमी लंबी सड़क बनाई

बीजिंग। ट्रांस काराकोरम ट्रैक्ट यानी शक्सगम घाटी कश्मीर के उत्तरी काराकोरम पर्वतों में शक्सगाम नदी के दोनों ओर फैली हुई है। चीन ने शक्सगम घाटी से सियाचिन के पास 36 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर लिया है। इस सड़क पर दो पोस्ट भी बनाई गई हैं। एक पोस्ट पाक अधिकृत कश्मीर के शक्सगम घाटी में और दूसरी इससे 20 किलोमीटर दूर बनाई है।रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने चीन की यात्रा पर जाएंगी। डोकलाम गतिरोध के बाद दोनों देशों बीच संबंधों में आए तनाव के मद्देनजर यह एक अहम यात्रा होगी। वहीं जून में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन जाएंगे। 9-10 जून को चीन के किंगदाओ शहर में एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी।बता दें कि डोकलाम इलाके में चीन की ओर से लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा है। चीन इस इलाके में तेजी से नई चौकियों, हेलीपैड आदि का निर्माण कर रहा है। जानकारों की मानें तो उत्तर डोकलाम पर चीन का एक तरह से कब्जा हो गया है। यहां उसने चौकियों स्थापित करने के साथ ही अपने सैनिकों को भी तैनात कर दिया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment