अरुणाचल में विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार देगी नियमों में छूट?

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुरक्षित क्षेत्रों में अनुमति पर ही प्रवेश के नियमों को बदलने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट में अरुणाचल प्रदेश पहला राज्य होगा जिसे इस छूट का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सरकार सिक्किम और जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में भी ऐसी ही छूट देने की योजना बना रही है।
पर्यटन क्षेत्र में मंत्रीमंडल के स्तर पर होने वाली कोऑर्डिनेशन मीटिंग में सरकार ने बताया कि अब अरुणाचल प्रदेश के सुरक्षित और प्रतिबंधित क्षेत्रों में घूमने के लिए 5 साल की अनुमति दी जाएगी। पहले यह सिर्फ 2 साल के लिए था। केंद्रीय मंत्रालय अरुणाचल के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक तवांग घाटी और जीरो ऐंड बोमडिला में पर्यटकों की संख्या बढऩे की उम्मीद कर रही है।
अगर अरुणाचल में पर्यटकों को यह छूट मिलती है तो जल्द ही दूसरे और सीमावर्ती राज्यों में ऐसी शुरुआत हो जाएगी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय संवेदनशील क्षेत्रों में विदेशी पर्यटकों के घूमने को लेकर जो भी चिंताएं हैं उन्हें दूर कर लेता है उसके बाद ही इसकी औपचारिक शुरुआत होगी।
पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस ने बताया, हमने दो साल पहले ही गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नियमों में ढील देने की अपील की थी। इन नियमों में सख्ती अगर कुछ कम किया जाए तो ज्यादा से ज्यादा लोग प्रदेश के सुंदर नजारे देख सकेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts