सावधान, 350 रुपये में बिक रही आपकी फेसबुक लॉगइन

फेसबुक के निर्माता मार्क जुकरबर्ग ने यूर्जस का डाटा लीक होने पर अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी थी।
नई दिल्ली। फेसबुक के यूर्जस का डाटा लीक होने के चलते दुनियाभर में यह मुद्दा गर्माया हुआ है। जानकारी के अनुसार यूर्जस का डाटा भारी कीमत पर बेचा जा रहा है। हालिया शोध में दावा किया गया है कि डार्क वेब पर एक फेसबुक लॉगइन की कीमत सिर्फ 350 रुपये है।फेसबुक के डाटा लीक की खबरों के बीच कंटेंट मार्केटिंग एजेंसी फ्रैक्टल ने पिछले महीने तीन बड़े डार्क वेब के मार्केट प्लेस, ड्रीम, प्वाइंट और वॉल स्ट्रीट मार्केट का अध्ययन किया गया। सबसे पहले उन्होंने एक टॉर द ऑनियन रूटर इंटरनेट नेटवर्क लिया, जिससे यूजर इंटरनेट ब्राउज बिना पहचान के खुलासे के कर सकते हैं। डार्क नेट तक पहुंचने के लिए यह सबसे जरूरी चीज है। शोधकर्ताओं ने पाया कि फेसबुक लॉगिन तो 5.20 डॉलर में बिक रही है। इसकी कीमत इतनी सस्ती इसलिए है क्योंकि फेसबुक ढेरों थर्ड पार्टी एप जैस गेम ऐप को सोशल नेटवर्क में घुसने की इजाजत देता है। जिससे यूर्जस का डाटा चोरी हो जाता है। दो दिन पहले फेसबुक के निर्माता मार्क जुकरबर्ग ने यूर्जस का डाटा लीक होने पर अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts