मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने प्लास्टिक और थर्मोकोल पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना शुक्रवार की देर रात जारी कर दी। प्लास्टिक और थर्मोकोल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने वाला महाराष्ट्र 18वां राज्य बन गया है। लोगों के पास पड़े स्टॉक को नष्ट करने के लिए एक महीने का वक्त दिया है। 250 एमएल पानी की बॉटल पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया। इस प्रतिबंध का पालन नहीं करने वालों को 5,000 रुपये से 25,000 रुपये तक जुर्माना भरना होगा या फिर तीन महीने की सजा हो सकती है। अगले 15 दिन में स्थानीय निकाय के अधिकारी प्लास्टिक के गोदाम या कारखानों में दौरा कर जांच करेंगे कि किसने पास कितना स्टॉक है। इस प्रतिबंध पर अमल करने के लिए सरकार ने स्थानीय निकाय से लेकर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, कलेक्टर, तहसील कार्यालय तक को अधिकार दिया है। पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने दावा किया कि नैसर्गिक रूप से प्लास्टिक 500 और थर्मोकोल 800 साल तक नष्ट नहीं होते। पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिहाज से ये दोनों बेहद घातक हैं। महाराष्ट्र में प्रतिदिन एक करोड़ 20 लाख प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल किया जाता है। जिनके पास प्लास्टिक के उत्पाद हैं, वे स्थानीय निकाय के कलेक्शन सेंटर में जमा कर सकते हैं। आने वाले दिनों में स्थानीय निकाय बड़े पैमाने पर प्लास्टिक और थर्मोकोल कलेक्शन सेंटर बनाने वाला है।
Related posts
-
आधुनिक मीडिया में समय की प्रतिबद्धता जरूरीः डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी
अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को आधुनिक मीडिया... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही... -
हॉलीवुड के सितारों ने अवध में बांधा समां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल
अयोध्या: देश दुनिया के फिल्मी जगत के सितारों ने ’अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ के 18 वें संस्करण...