बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि वह दीपिका पादुकोण को एक कलाकार के तौर पर पसंद करते हैं और उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनके जीवन में दीपिका हैं।
रणवीर एक मीडिया इवेंट में पहुंचे थे, जहां उनसे दीपिका के साथ उनके संबंधों और शादी की योजना के बारे में पूछा गया। सवाल को टाल-मटोल करते हुए रणवीर ने कहा, यह आपसी स्नेह का रिश्ता है…मैं उन्हें एक कलाकार के तौर पर काफी ऊंचे दर्जे पर रखता हूं। उन्होंने कहा कि दीपिका एक शानदार ऐक्ट्रेस हैं और उनसे उन्होंने एक कलाकार के तौर पर काफी कुछ सीखा है।
पद्मावत ऐक्टर रणवीर ने कहा कि दीपिका ने उन्हें एक पूर्ण इंसान बनने में मदद की है और वह उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर खुद को खुशकिस्मत समझते हैं।