जॉर्डन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया जॉर्डन दौरे की पृष्ठभूमि में जॉर्डन के शाही परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य प्रिंस अली बिन अल हुसैन ने कहा है कि सीरिया संकट खासकर शरणार्थी संकट के समाधान में भारत के ‘दुनिया की एक ताकत’ के तौर पर भूमिका निभाने की उम्मीद है। ‘लॉरेट्स ऐंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रन’ शिखर बैठक से 2 दिन पहले संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में प्रिंस अली ने कहा, ‘हम यहां राजनीतिक मुद्दे पर बात करने के लिए नहीं हैं, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि भारत और जॉर्डन के बीच रिश्ते बेहतरीन हैं। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने हाल ही में जॉर्डन का दौरा किया था और दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और कई मुद्दों पर बात की। भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और दुनिया की एक ताकत है। ऐसे में हम इस मुद्दे (सीरिया और शरणार्थी संकट) के समाधान में भूमिका निभाने और दूसरे स्थानों पर शरणार्थी संकट में सहयोग के लिए भारत की तरफ देखते हैं।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...