ट्विटर वार: राहुल के सवालों का रविशंकर प्रसाद ने दिया जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बीच ‘ट्विटर वार’ देखने को मिला है। दरअसल, राहुल गांधी ने देश की न्याय व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर सुस्ती का रुख अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, हाई कोट्र्स और सेशन कोट्र्स में न्यायधीशों की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार को घेरना चाहा, जिस पर केंद्री कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आंकड़ों के साथ जवाब दिया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मामले लंबित रहने से देश की न्याय व्यवस्था चरमरा रही है। उच्चतम न्यायालय में 55 हजार से ज्यादा, उच्च न्यायालयों में 37 लाख से ज्यादा और निचली अदालतों में 2.6 करोड़ से ज्यादा मामले लंबित हैं, फिर भी उच्च न्यायालयों में 400 और निचली अदालतों में 6000 न्यायाधीशों की नियुक्ति नहीं हुई है, जबकि कानून मंत्री फर्जी खबरें फैलाने में व्यस्त हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts