कंपनी की वेबसाइट के साथ लखनऊ में Read, Learn & Earn Movement का शुभारंभ

डॉ. धीरज मेहरोत्रा ​​ने कंपनी की वेबसाइट www.rlemovement.com  लॉन्च की।

लखनऊ, 25-03-2018: आज का दिन एक नई अवधारणा Read, Learn & Earn Movement (RLE Movement) के शुभारंभ का साक्षी बना|  इस आन्दोलन के निम्नलिखित मिशन हैं:

  1. पुस्तकों को पढ़ने और उपयोगी सेमिनार / कार्यशालाओं में शामिल होकर कौशल प्राप्त करना,
  2. बेहतर कौशल प्राप्त करके कमाई के मामले में भारत के लोगों को तेजी से विकास करने हेतु सशक्त करना,
  3. युवाओं को अतिरिक्त आय अर्जित करने और बेरोजगार युवाओं के लिए कमाई के अवसर प्रदान करना, जो कि भारतीय युवाओं के समक्ष एक बड़ी चुनौती है,
  4. अतिरिक्त पैसे कमाकर अपनी सामाजिक स्थिति को बेहतर करके एवं लैंगिक विषमता को दूर करके महिलाओं के सशक्तिकरण के अवसर बनाना,
  5. विभिन्न प्रकार के कौशल को साझा करने और बढ़ावा देने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना|

इस आंदोलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. धीरज मेहरोत्रा (एनएलपी कोच एवं प्रसिद्ध TEDx स्पीकर) द्वारा किया गया| यह आन्दोलन आर.एल.ई. जोन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसका गठन लखनऊ के 5 गणमान्य व्यक्तित्वों द्वारा किया गया है।

तरुण प्रकाश, अध्यक्ष ने कहा कि लोग पढ़ने और सीखने की आदत भूल रहे हैं और इसलिए समाज में मूल्यों और विकास की कमी होती जा रही है। अगर समाज में अच्छा साहित्य नहीं पनपता है, तो इसका मतलब है कि परंपरा और संस्कृति का नुकसान हो रहा है।

सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक ने बताया कि आर.एल.ई. आंदोलन पढ़ने की आदत को पुनर्स्थापित करने का प्रयास कर रहा है और डायरेक्ट सेलिंग के इतिहास में सम्भवत: पहली बार निम्नलिखित 7 चीज़ें कर रहा है:

  1. बिना किसी सामान या सेवाओं के बिक्री के आय का अवसर प्रदान करने वाली पहली डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी,
  2. हर महीने खरीद की मजबूरी को समाप्त करने वाली पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी
  3. पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, जिसने विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले को कंपनी के शेयर प्रदान करने की पेशकश की हो,
  4. भारत में डायरेक्ट सेलिंग की पहली कंपनी जिसने उपभोक्ताओं को नेटवर्क के माध्यम से सीखने के सभी प्रारूपों को बढ़ावा देने का प्रयास करने का सोचा है,
  5. प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी प्रोत्साहन देने वाली पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी,
  6. समूह निर्माण के प्रारंभिक दौर से ही अवशिष्ट आयप्रदान करने वाली पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, तथा
  7. पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, जिसने उत्पाद / सेवा को अधिक कीमत पर बेचने की छवि से छुटकारा पाने का संकल्प लिया है|

संजय श्रीवास्तव, निदेशक ने बताया कि लोग या तो एसोसिएट रीडर अथवा रजिस्टर्ड रीडर के रूप में शामिल हो सकते हैं। रजिस्टर्ड रीडर, पाठकों के नेटवर्क को विकसित कर सकते हैं और उन्हें बेहतरीन कमाई का अवसर भी उपलब्ध होगा।

अमरेश कुमार सिंह, निदेशक ने बताया कि ज्यादातर लोग लेखकों और प्रकाशकों के बारे में बात करते हैं लेकिन वास्तव में कोई भी पाठकों और उनके लाभों के बारे में बात नहीं करता है। आर.एल.ई. प्लेटफार्म पाठकों को सीखने के साथ साथ कमाई के अवसर भी देता है।

संजय कुमार अग्रवाल, निदेशक (एवं इस अवधारणा के मूल संस्थापक) ने कमाई के मॉड्यूल और बोनस योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि बाजार में 100 रुपये की किताब है तो हम उस पुस्तक को 100 रुपये पर उपलब्ध तो कराते ही हैं, साथ ही बोनस के फायदे भी देते हैं जो बड़ी कमाई का अवसर बन सकता है। ऐसा हम इसलिए कर पाते है क्योंकि हमारे सिस्टम में बिचोलियों को दिया जाने वाला लाभ अब पाठक यानि खरीदार को मिलेगा।

डॉ. धीरज मेहरोत्रा ​​ने कंपनी की वेबसाइट www.rlemovement.com  भी लॉन्च की। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन अखिल आनंद द्वारा किया गया एवं लखनऊ व अन्य प्रदेशों से आये गणमान्य व्यक्तित्वों ने इसमें भाग लिया।

डॉ. शाह अयाज सिद्दीकी, एडिटर-इन-चीफ ICN ग्रुप ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सुशोभित किया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts