अमेरिका में गन कल्चर पर लगाम के लिए सबसे बड़ा प्रदर्शन

वॉशिंगटन। फ्लोरिडा स्कूल में बड़े पैमाने पर की गई गोलीबारी के बाद अमेरिका में गन कल्चर के नियंत्रण को लेकर वॉशिंगटन में सबसे बड़ा प्रदर्शन किया गया। लाखों लोगों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। छात्रों द्वारा आयोजित प्रदर्शन के अधीन हर जगह रैलियां निकाली गईं। संसद में बैठे लोगों को प्रभावित करने के मद्देनजर वॉशिंगटन के यूएस कैपिटल के सामने इसका मुख्य समारोह आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा उठाई तख्तियों पर लिखा था, ‘हमारा मताधिकार, हमारा सबसे बड़ा हथियार हो। प्रदर्शनकारी प्रमुख समारोह शुरू होने से करीब 3 घंटे पहले ही यहां पहुंच गए थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts