अब अकाउंट खुलवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर

एसबीआई ने शुरू की ये सुविधा
नई दिल्ली। एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों के लिए सौगात लेकर आया है। जिससे आपकों बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एसबीआई ने ग्राहकों को बिना बैंक का चक्कर लगाए अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू कर दी है। जिन ग्राहकों के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है वो बिना बैंक गए ही जीरो बैलैंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन में भारतीय स्टेट बैंक के वाईओएनओ मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा, उसके बाद ग्राहक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स भर के अपना केवाईसी पूरा कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप दो तरह के पेपरलेस अकाउंट खोल सकते हैं जो कि जीरो बैलेंस वाला होगा यानी कि आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन करने की जरूरत नहीं होगी और सेविंग अकाउंट वाली तमाम सुविधाएं भी मिलेगी।इस अकाउंट में कंपनी आपको कई फैसिलिटी भी दे रही है जिसमें फ्री एक्सीडेंटल बीमा भी एक है। साथ में आपको प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी मिलेगा। इस अकाउंट में अगस्त 2018 तक मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की कोई जरुरत नहीं होगी। उसके बाद आपको 1000 रुपया का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा। अगर आप कहीं काम कर रहे हैं तो अपने इस अकाउंट को सैलरी अकाउंट से भी लिंक कर सकते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts