अफगानिस्तान ने वर्ल्डकप के लिये किया चलीफाई, ऐसे मनाया जश्न

हरारे। अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नये आयाम तय करते हुए आयरलैंड को पांच विकेट से हराकर इंग्लैंड में 2019 में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के लिये चलीफाई कर लिया। इससे पहले दो बार के चैम्पियन वेस्टइंडीज ने पहले ही अगले वर्ल्डकप के लिये चलीफाई कर लिया था।राशिद खान ने 40 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट पर 209 रन पर रोक दिया। इसके बाद लक्ष्य 49.1 ओवर में हासिल कर लिया।
यह अफगानिस्तान का दूसरा वनडे वर्ल्डकप होगा जो 2015 में भी टूर्नामेंट खेला था। जिम्बाब्वे 1983 के बाद पहली बार विश्व कप से बाहर होगा।
इससे पहले यूएई के खिलाफ जिम्बाब्वे की हार ने अफगानिस्तान को मौका दे दिया था। यूएई के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जिंबाब्वे तीन रन से हारकर विश्व कप के लिए चलीफाई करने से चूक गया। बारिश से प्रभावित हुए मुकाबले में 40 ओवर में 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को सुपर सिक्स मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत थी। मैच जीतने पर वह वेस्टइंडीज के साथ वर्ल्डकप के फाइनल्स में जगह बनाने में सफल रहता।
पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 50 ओवर में 209 रन बनाए। इसमें पीआर स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. इसके अलावा नील ओ ब्रायन ने 41 गेंद में 36 रन बनाए।.केविन ओ ब्रायन ने 37 गेंद में 41 रनों की पारी खेली।अफगानिस्तान की ओर से एक बार फिर से स्पिनर राशिद खान ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा मुजीब जादरान ने 10 ओवर में 54 रन देकर 2 खिलाडिय़ों को आउट किया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत शानदार रही।मोहम्मद शहजाद और गुलबदीन नेब ने पहले विकेट के लिए ही 86 रन जोड़ दिए। पहला विकेट मोहम्मद शहजाद के रूप में गिरा. उन्होंने 50 गेंद में 54 रन बनाए। अफगानिस्तान ने विजयी लक्ष्य 49.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद शहजाद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्डकप के लिए दूसरी बार चलिफाई कर लिया है। इसी साल अफगानिस्तान को टेस्ट खेलने का दर्जा मिला है। इस साल जून में वह एकमात्र टेस्ट टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगा।इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम और उसके खिलाड़ी जश्न में डूब गए। खासकर पिच पर विजयी चौका लगाते ही कप्तान असगर स्टेनिकजई का जश्न तो देखने लायक था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts