बसपा के उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर जीत दर्ज नहीं कर पाए।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए जारी चुनाव परिणामों में बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। यूपी में राज्यसभा की सभी 10 सीटों के लिए नतीजे आने के बाद बसपा को तगड़ा झटका लगा है।यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर बीजेपी की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत जेवीएल नरसिम्हा राव, अनिल जैन, कांता कर्दम, विजय पाल तोमर, डॉ. अशोक वाजपेयी, सकलदीप राजभर, हरनाथ सिंह यादव, अनिल अग्रवाल ने जीत दर्ज की है। वहीं सपा उम्मीदवार जया बच्चन भी राज्यसभा पहुंच गई हैं। उधर, लंबे समय तक चले सस्पेंस के बाद आखिरकार बसपा के उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर जीत दर्ज नहीं कर पाए।एसपी और बीएसपी ने एसपी के नितिन अग्रवाल और बीएसपी के अनिल सिंह के वोट को अमान्य घोषित करने की मांग की है। इन दोनों विधायकों पर पोलिंग एजेंट को अपना बैलट पेपर नहीं दिखाने का आरोप है।राजा भैया की वोटिंग को लेकर अफवाहें भी उड़ती रहीं। बाद में राजा भैया ने एसपी प्रत्याशी जया बच्चन के पक्ष में मतदान किया। बता दें कि इन चुनावों में एसपी विधायक हरिओम यादव और बीएसपी के मुख्तार अंसारी जेल में होने के कारण अपना वोट नहीं डाल सके। यही नहीं, बिजनौर के विधायक लोकेंद्र चौहान का निधन होने के कारण उनका वोट भी नहीं पड़ सका।बीएसपी के कुल 17 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं कांग्रेसी विधायकों ने भी बीएसपी उम्मीदवार के समर्थन में वोटिंग की।