मैसूर। कर्नाटक विधानसभा की तैयारियों के तहत राहुल गांधी शनिवार को कर्नाटक पहुंचे। मैसूर के महारानी आर्ट कॉलेज फॉर विमेन में बोलते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर नोटबंदी और जीएसटी को लेकर निशाना साधा। इससे पहले राहुल गांधी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ चामुंडेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन करने भी गए।
कॉलेज में राहुल ने कहा, नीरव मोदी बैंकों के 22,000 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। अगर यही पैसे युवा महिलाओं को दिए जाते तो सोचिए कि कितने नए बिजनस शुरू हो सकते थे। देश में नौकरियों की कमी पर बात करते हुए राहुल ने कहा, हम एक मजबूत इकॉनमी के रूप में अच्छी गति से बढ़ रहे हैं लेकिन नौकरियां नहीं पैदा हो रहीं हैं। ऐसा इसलिए है कि जिनके पास स्किल है उन्हें फाइनैंशल मदद और अन्य जरूरी मदद नहीं मिल पा रही है।
राहुल ने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा पैसा तो देश के 15-20 लोगों में ही बांट दिया गया। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को गलत बताते हुए राहुल ने कहा, मेरा मानना है कि विमुद्रीकरण एक गलती थी और यह नहीं होनी चाहिए थी। विमुद्रीकरण और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था को तो झटका लगा है, इससे नौकरियां पैदा करने में भी बाधा आई है। जिस तरह से विमुद्रीकरण लागू किया गया, मुझे उसी से समस्या है। इसके बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर, मुख्य आर्थिक सलाहकार और वित्त मंत्री को भी कोई जानकारी नहीं थी।
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी नोटबंदी के 500 दिन पूरे होने पर इसे देश के इतिहास में सबसे बड़ी त्रासदी बताया। कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया, इस दिन हम उन निर्दोष लोगों को याद करते हैं जिन्होंने एक व्यक्ति के जल्दबाजी में लिए फैसले की वजह से अपनी जानें गवाईं।