जो श्रीदेवी करने वाली थीं अब माधुरी करेंगी वो रोल

करण जोहर की आगामी फिल्म शिद्दत में अब माधुरी दीक्षित उस रोल में दिखाई दे सकती हैं, जिसमें पहले श्रीदेवी को कास्ट किया जा चुका था। यह फिल्म अभिषेक वर्मन के निर्देशन में माधुरी को लेकर जल्द शुरू हो सकती है।
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है – अभिषेक वर्मन की यह फिल्म माँ के दिल के बहुत करीब थी। इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए डैड, ख़ुशी और अपनी तरफ से मैं माधुरी जी का शुक्रियादा करती हूँ।
श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के बाद ऐसी अपुष्ट खबरें थीं कि इस फिल्म के लिए श्रीदेवी की जगह माधुरी को एप्रोच किया जा रहा है लेकिन जाह्नवी के ट्वीट के बाद अब यह खबर पक्की हो गयी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो माधुरी ही करण की इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं।
गौरतलब है कि माधुरी आखिरी बार परदे पर 2014 में आयी फिल्म गुलाब गैंग में मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं। इस साल माधुरी फिल्म टोटल धमाल में नजऱ आ सकती हैं। इसके बाद उनकी शिद्दत का फैंस को इंतज़ार रहेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts