सोल। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ अगले सप्ताह एक उच्चस्तरीय वार्ता करने पर अपनी सहमति जताई है। इस वार्ता में अंतरकोरियाई शिखर सम्मेलन के संचालन पर चर्चा होगी। दक्षिण कोरिया की यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि दोनों ही पक्ष अपने-अपने 3 सदस्यों वाले एक प्रतिनिधि मंडल को गुरुवार को सीमावर्ती पैनमुंजोम गांव में वार्ता के लिए भेजेंगे।इस वार्ता के जरिए अप्रैल के अंत में होने वाले सम्मेलन का रास्ता तैयार होगा। सोल ने सलाह दिया है कि वार्ता का आयोजन पैनमुंजोम के उत्तरी हिस्से में यूनिफिकेशन पैविलियन इमारत में किया जाए। दक्षिण कोरिया में हाल में आयोजित हुए शीतकालीन ओलिंपिक के दौरान दोनों देशों के बीच मेल-मिलाप के कदम उठाए गए। इसी दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आपस में बैठक करने का फैसला किया था। अंतरकोरियाई शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मई के अंत में आमने-सामने चर्चा होगी।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...