अमेरिका में नौ साल के एक लड़के ने अपनी 13 साल की बहन की गोली मारकर हत्या

विडियो गेम को लेकर हुआ झगड़ा
वॉशिंगटन। अमेरिका के मिसीसिपी में नौ साल के एक लड़के ने अपनी 13 साल की बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच एक वीडियो गेम केंट्रोलर को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद लड़के ने अपनी बहन को गोली मार दी।मुनरो काउंटी के शेरिफ सेसिल कैंट्रेल ने बताया कि यह घटना शनिवार को उस वक्त हुई जब लड़की ने अपने भाई को विडियो गेम केंट्रोलर देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज लड़के ने अपनी बहन के सिर के पिछले हिस्से में गोली दाग दी। गोली लड़की के सिर को छेदते हुए निकल गई और उसे नाजुक हालत में टेनेसी के मेंफिस इलाके के एक अस्पताल में ले जाया गया। यहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया।पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है। वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़के को बंदूक कैसे मिली और वह किस हद तक खतरे से वाकिफ था।

Related posts

Leave a Comment