बाली हिंदू नववर्ष के अवसर पर हवाईअड्डा बंद

बाली। इंडोनेशिया प्रशासन ने शनिवार को बाली हिंदू नववर्ष के अवसर पर बाली के नगुराह राय अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद करने के आदेश दिए हैं। देश में इसे डे ऑफ साइलेंस (मौन दिवस) के तौर पर मनाया जाता है।परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता बामबैंग एरवन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि हवाईअड्डा शनिवार सुबह पांच बजे से लेकर रविवार सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा। बामबैंग ने कहा कि लोमबोक के पास का हवाईअड्डा सामान्य रूप से खुला रहेगा। इस द्वीप पर हिंदुओं की संख्या अधिक है, जो डे ऑफ साइलेंस या न्येपी मनाते हैं। इस दिन देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है और लोग इस दिन व्रत रखते हैं और ध्यान करते हैं। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, बाली में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है लेकिन सुरक्षा, विमानन, अस्पताल और आपदा एजेंसियां सुचारू रूप से कामकाज करती रहेंगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts