मुंबई : भारत के अग्रणी एफएमसीजी ब्रांड गिरनार टी ने अजय देवगन की बॉलीवुड के बड़े बजट वाली फिल्म रेड़ के साथ मिलकर प्रभावशाली मार्केटिंग के लिए एक प्रमोशनल डील साइन की है। इस डील के अनुसार गिरनार टी और फ़िल्म रेड की वीडियो क्लिप्स को मिलाकर एक को -ब्रांडेड टेलीविज़न विज्ञापन फिल्म बनायीं गयी है जिससे की ब्रांड फिल्म के माध्यम से अधिकतम पहुंच दर्शकों तक पहुंचे। साथ ही गिरनार एक प्रिंट और आऊटडोर कैम्पेन में भी को ब्राण्ड विज्ञापन का प्रचार करेगा।
गिरनार ब्रांड की प्रमुख विशेषताएं फिल्म रेड़ के शीर्षक क़िरदार अभिनेता अजय देवगन द्वारा निभाई ‘रेड’ के केंद्रीय चरित्र के माध्यम से दिखायी गयी है । दरअसल अजय देवगन फिल्म में बेहद ही रुतबेदार किरदार में है और गिरनार चाय भी कड़क चाय पीनेवालों की पहली पसंद है ।
जबकि गिरनार चाय भारत के नेस्ट चाय ब्रांडों में से एक है और दुनिया भर में चाय प्रेमियों में एक लोकप्रिय ब्रांड की पहचान रखता है, इसी तरह फिल्म रेड का प्रमुख चरित्र एक कठिन और ईमानदार अधिकारी है है जो अपने सिद्धांतों में दृढ़तापूर्वक विश्वास करता है। फिल्म रेड दुनिया भर में 16 मार्च 2018 को रिलीज करने के लिए तैयार है।