हिंदू हॉलिडे पर खामोश रहेगा इंडोनेशिया, इंटरनेट बंद

जकार्ता। इंडोनेशिया ने टेलिकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे इस साल नववर्ष के मौके पर इंटरनेट सेवा बंद कर दें। इतना ही नहीं द्वीप पर एयरपोर्ट को भी 24 घंटों के लिए बंद रखा जाएगा। स्थानीय समयानुसार इंडोनेशिया का हिंदू नववर्ष शनिवार को शुरू हो रहा है। इसे डे ऑफ साइलेंस भी कहा जाता है।स्थानीय लोग इसे नाइपे कहते हैं। इंडोनेशिया में रहने वाले हिंदू इस दिन आग से दूर रहते हैं, यात्रा नहीं करते, कोई गतिविधि नहीं करते और साथ ही मनोरंजन से भी दूर रहते हैं। कुछ लोग इस दिन न तो खाते हैं और न ही बात करते हैं। खबरों के मुताबिक, सरकार ने माना है कि कई हिंदू गैजेट्स के आदी हो चुके हैं। इसलिए नाइपे के मौके पर इंटरनेट बंद रखने से उन्हें ध्यान लगाने का समय मिलेगा। धार्मिक नेताओं, पुलिस और सेना ने इंडोनेशियाई सरकार ने इस महीने की शुरुआत में नाइपे के दिन इंटरनेट सेवा बंद करने की मांग की थी। यह पहली बार है जब इंडोनेशियाई सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद करने की मंजूरी दी है। सरकार ने पिछले से इस मांग को ठुकरा दिया था। हालांकि, सरकार ने कहा है कि अब नाइपे के मौके पर इंटरनेट बंद रहना नियम होगा। स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह 6 बजे से यह नियम लागू हो जाएगा। अस्पताल, बैंक और कुछ सार्वजनिक स्थलों पर इंटरनेट सेवा निर्बाधित चलती रहेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts