पटना : बिहार के उपचुनावों में मिली शानदार जीत से उत्साहित राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहाड़ों पर जाकर आत्मचिंतन की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जनता के मसीहा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जेल भेजने वालों की 28 साल के बच्चे के सामने हालत खराब हो गई।
अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी के जीत के एक दिन बाद तेजस्वी ने कहा, चाचा नीतीश जी बहुत दुखी और निराश हैं। मेरा उन्हें विनम्र सुझाव है कि वे राजगीर के पहाड़ों पर जाकर अपने राजनीतिक तमाशे और राजनीति की समीक्षा करें। बिना किसी लाग-लपेट के सबसे पहले वह अपने अंतरात्मा की आवाज सुनें।
आरजेडी ने नेता ने कहा, चाचा नीतीश जी परेशान हैं क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी द्वेषपूर्ण डिजाइन, जहरीली राजनीति और बीजेपी का साथ मदद करेगा। उन्होंने जनता के मसीहा लालू प्रसाद जी को जेल भेज दिया लेकिन अब उन्हें 28 साल के बच्चे के सामने नाको चने चबाना पड़ गया। मैं जानता हूं कि चाचा पिछली रात सो नहीं सके हैं।
इससे पहले जीत के बाद तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह बता दिया था। उन्होंने कहा, नीतीश जी सलाह देते थे कि जनता की अदालत में जाएं, जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। अब बारी नीतीश जी की है स्पष्टीकरण देने की, वह नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं।
तेजस्वी ने कहा, यह जीत लालूवाद की है। मतदाताओं को हम सैल्यूट देते हैं कि उन्होंने महागठबंधन के खिलाफ आरजेडी को वोट दिया है। लालूजी का जो सपना था कि बिहार में ही नहीं देश में महागठबंधन बनाकर सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट करके जो सत्ता में तानाशाही चल रही है, विकास नहीं विनाश का काम कर रहे हैं, जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने का काम कर रहे हैं उन्हें यूपी ही नहीं बिहार की जनता ने जवाब दिया है।