नई दिल्ली। पिछले तीन साल पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के बीच नौकरी छोडऩे का ट्रेंड लगभग 3 गुना रफ्तार की तेजी से बढ़ा है। सरकार और सेना के लिए यह चिंता की बात हो सकती है। बेहतर करियर के कारण पिछले 3 साल में 27,862 जवान और अधिकारियों ने अर्धसैनिक बलों की नौकरी से स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले रहे हैं। यह आंकड़ा 2015 से लेकर इस साल 31 जनवरी तक का है।गृह मंत्रालय की तरफ से संसद में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में पैरामिलिट्री फोर्स के जिनमें बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ और असम रायफल्स शामिल हैं के 14,587 जवानों/ अधिकारियों ने स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले लिया है। 2016 में यह आंकड़ा सिर्फ 8,912 था और 2015 में तो और भी कम 3,422। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े एक खास ट्रेंड की तरफ भी संकेत करते हैं।दो बड़े फोर्स सीआरपीएफ और बीएसएफ को बॉर्डर पर सुरक्षा के साथ देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत अहम माना जाता है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के ट्रेंड इस बात की ओर संकेत कर रहे हैं कि इन दोनों ही सुरक्षा बलों में जवानों के नौकरी छोडऩे का ट्रेंड बढ़ा है। बीएसफ पर बांग्लादेश और पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों में देश की सुरक्षा का जिम्मा होता है। 2015 से अब तक 11,198 लोगों ने बीएसएफ की नौकरी छोड़ दी है।
Related posts
-
“आल आइकॉनिक सीनियर सिटीज़न्स एसोसिएशन पुणे” की फतेहपुर उत्तर प्रदेश शाखा का शुभारंभ।
-चन्द्रकान्त पाराशर, दिल्ली एनसीआर फतेहपुर/दिल्ली 2-12-24: वर्तमान में अतिआधुनिकता की बदौलत एकांगी होते परिवारों/संयुक्त परिवारों की... -
थैलेसीमिया दिवस पर विशेष: हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के सही काम ना करने से होती है थैलीसीमिया की बीमारी
डॉ अनुरूद्ध वर्मा हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है इसका दिवस... -
उर्दू शायरी में ‘चेहरा’ : 1
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव, सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप कितना ज़रूरी होता है हर एक के लिये एक...