उ.प्र. उपचुनाव में वामपंथी दलों ने भी सपा को दिया समर्थन

लखनऊ। उ.प्र. लोकसभा उप चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एक-एक करके विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। पहले बसपा और फिर रालोद के अब वामपंथी दलों ने भी फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उप चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी को समर्थन दे दिया है। यह निर्णय मंगलवार को  वामपंथी दलों ने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यलय में हुई बैठक में लिया। वामदलों ने कहा है कि भाजपा फासीवादी मनोवृत्ति से संचालित पार्टी है जो घोर साम्प्रदायिक है। जब से भाजपा सरकार कायम हुई है, आम जनता का संकट बढ़ने के साथ ही भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र पर खतरा भी बढ़ गया है। अल्पसंख्यकों, दलितों तथा महिलाओं पर हमलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है और जनता की एकता को भारी चोट पहुंचायी जा रही है। ऐसी स्थिति में साम्प्रदायिक एवं जनविरोधी भाजपा को हराना जनता तथा देश के हित में अत्यंत जरूरी हो गया है।वामदलों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ जनवादी तथा सेकुलर ताकतें एक साथ आ रही हैं, बसपा द्वारा इस चुनाव में समर्थन देना एक अच्छी शुरूआत है। जनता की यही इच्छा और समय की मांग है कि देश बचाने के लिए सभी सेकुलर, जनवादी वामपंथी ताकतें एक साथ खड़ी हों।वामदलों ने इन जिलों में अपनी इकाइयों को निर्देशित किया है कि वे भाजपा को हराने के लिए सपा उम्मीदवारों के समर्थन में अपनी पूरी ताकत और सक्रियता से काम करें।बैठक में सीपीआई के राज्य सचिव डा. गिरीश शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य फूलचंद्र यादव, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव डा. हीरालाल यादव, राज्य कमेटी सदस्य का. केएन भट्ट, भाकपा माले के अरूण कुमार, फारवर्ड ब्लाक के एस.एन. सिंह चौहान शामिल रहे।

Related posts