रोहतांग, बारालाचा व कुंजुम दर्रे में बर्फबारी शुरू

मनाली। लाहुल स्पीति व मनाली की ऊंची पहाडिय़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। बुधवार को रोहतांग दर्रे सहित धुंधी जोत, मकरवेद-शिकरवेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, हामटा जोत, भृगु झील, दशौहर झील और फातरू की वादियों में बर्फ  के फाहे गिर रहे है। लाहुल के बारालाचा दर्रे सहित लाहुल को स्पीति से जोडने वाले कुंजुम दर्रे, लेडी ऑफ केलंग, नीलकंठ जोत, मयाड की पहाडिय़ों में बर्फ  के फाहों का दौरा शुरू हो गया है। बर्फबारी की उम्मीद से मनाली में सैलानियों का सैलाब उमडऩे लगा है। बादल छाने से घाटी में ठंड बढ़ गई है। क्रिसमस के बाद न्यू ईयर इव को लेकर मनाली में सैलानियों का आना-जारी है।  सैलानियों की व्हाइट क्रिसमस की तमन्ना तो पूरी नहीं हो सकी लेकिन न्यू ईयर संध्या पर बर्फबारी होने की उम्मीद बढ़ी है। मंगलवार तक घाटी में मौसम साफ रहने के चलते बर्फबारी की उम्मीद कम थी लेकिन बुधवार सुबह ही घाटी में बादलों ने एक बार फिर डेरा जमा लिया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts