राजनीति में एंट्री को लेकर बोले रजनीकांत, 31 दिसंबर को करेंगे एलान

चेन्नई। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत यूं ही नहीं करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, उनके यूनिक स्टाइल का हर कोई कायल है। अब वह सिनेमाई पर्दे पर जादू चलाने के बाद राजनीति की दुनिया में कदम रखने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। काफी समय से इसको लेकर सस्पेंस बरकरार रहा है, मगर इसका और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। चेन्नई में अपने प्रशंसकों से मुलाकात के दौरान आज रजनीकांत ने आखिरकार एक वो एक तारीख दे ही दी, जिस दिन वह राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर सस्पेंस खत्म करेंगे और वो तारीख है 31 दिसंबर जिस दिन रजनीकांत अपने फैसले का एलान करेंगे। 67 वर्षीय रजनीकांत के काफी समय से राजनीति में कदम रखने की जोर शोर से चर्चा है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं राजनीति में कदम रखूंगा। मैं 31 दिसंबर को राजनीति में कदम रखने को लेकर अपने फैसले का एलान करूंगा। हाल ही में रजनीकांत ने कहा था कि नए साल के मद्देनजर 26 दिसंबर से 6 दिन के प्रोग्राम के तहत वह अपने प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, उनका 31 दिसंबर को अपने प्रशंसकों से मिलने का आखिरी दिन होगा और अब इसी दिन उन्होंने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म करने का फैसला कर लिया है। हो सकता है अपने सकारात्मक फैसले से अपने प्रशंसकों को अपने स्टाइल में नए साल का धमाकेदार तोहफा देने की तैयारी में हो। अब इसके लिए 31 दिसंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts